
सोनपुर ---विद्युत आपूर्ति शाखा सहायक विद्युत अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कनीय विद्युत अभियंता हरे राम नारायण के नेतृत्व में सुनील कुमार ,तेजस्वी कुमार ,रंजीत कुमार सिंह, रमेश माँझी सहित अन्य छापामारी दल ने सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर, पहलेजा शाहपुर दियरा ,शाहपुर गांव में आवासीय परिसर व बालवीर साईबर कैफ में छापामारी का टोका फंसा कर मीटर बाईपास कर बिजली जलाते हुए सात उपभोक्ताओं के खिलाफ सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । कनीय विद्युत अभियंता हरे राम नारायण ने चोरी के मामले में बिजली जलाते हुए सोनपुर थाना के चित्रसेनपुर के रोहित प्रसाद पिता रमाशंकर महतो , विजेंद्र राय पिता सूरज प्रसाद राय घर चित्रसेनपुर , शाहपुर दियारा के कृष्ण मोहन दास पिता गोपाल दास (बालवीर साइबर कैंफ ) नंदकुमार सिंह पिता केवलपती सिंह शाहपुर दियारा ,अमित कुमार सिंह पिता अवधेश प्रसाद सिंह शाहपुर नेहाल नाथ मंदिर, राजकुमार सिंह पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह शाहपुर, रंजन कुमार सिंह पिता स्वर्गीय रामनाथ सिंह शाहपुर में पकड़े गए हैं । इनके द्वारा मीटर बाईपास कर लाइन से टोका फंसा कर चोरी से बिजली जलाई जा रही थी । कुल 7 उपभोक्ताओं जो बिजली के मीटर के तार से छेड़छाड़ करते तार को टैपिंग कर चोरी से विधुत का उपयोग करते पकड़े गए । इसमें कुल ₹3 लाख 81हजार 540 के राजस्व की क्षति का अनुमान लगाते हुए उनके खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
0 Comments