
सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर चतुरपुर पंचायत के अष्टग्राम महावीर मठ के तत्वावधान मे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम और सातवे दिन कथा के आखिरी कङी मे भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन',प्रेम और मित्रता के संबंध मे कथा का वर्णन करते हुए अयोध्या धाम से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका नरायणी तिवारी जी ने कही की कृष्ण और सुदामा की मित्रता चर्चा की। भगवान कृष्ण और सुदामा की कथा सुन पंडाल मे उपस्थित श्रधालुओ ने भाव विभोर हो झुमने लगा। कथा समापन के पश्चात गुरुवार को अंतिम दिन आयोजन समिति द्वारा अखण्ड भंडारा का आयोजन किया गया,इसके पूर्व बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण का छठीहार बङे धुम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तथा संध्या मे गंगा महाआरती की गयी। इस छठीहार के अवसर पर सारण के सासंद राजीव प्रताप रूढी उपस्थित होकर अष्टग्राम महावीर मठ गोपालपुर चतुरपुर पंचायत और महावीर मठ महदलीचक पहुंच कार्यक्रम मे शामिल हुए। सातवे दिन के कथा समाप्ति के बाद आयोजन समिति द्वारा आरती की गयी। इस अवसर पर विशेष रूप से सारण जिला भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा,मंडल प्रदेश भाजपा नेता अभय कुमार सिंह ,वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह ,मंडल अध्यक्ष विमल कुमार चौरसिया,आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर सिंह 'कुन्दन सिंह कृतयानंदसिह ब्रजेशसिंह,पंकजकुमारसिंह ',रवि रंजन सिंह 'सतेद्र नारायण सिंह 'मनोज कुमार शर्मा,अरविंद कुमार सिंह,कालिका सिंह व भारी संखया मे ग्रामीण श्रधालु भक्त गण मौजूद थे।
0 Comments