
बनियापुर (सारण) सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के संचालन,दायित्व,कर्तव्य की जानकारी विकसित करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखंड मे नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्राधीक्षण का आयोजन किया जा रहा है।जिसका उद्घाटन विधिवत दिप् प्रज्ज्वलित कर किया गया।जहा मुखिया उप मुखिया ,वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालन से प्रतिनिधियों मे उत्साह देखी गयी।
ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण शनिवार से प्रारम्भ की गयी जिसमे प्रथम चरण मे मुखिया,उप मुखिया को प्रशिक्षित किया गया।वही दूसरे चरण मे वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड के दो केंद्र पंचायत सरकार भवन सहाजितपुर गोवा पिपरपाती धवरी मनोपाली तथा शिक्षक सदन मे बनियापुर मनिकपुरा करही बेदौली पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण जारी है।उन्होंने बताया कि चार चर पंचायतो का प्रशिक्षण चल रहा है सात सितंबर तक हर हाल मे उक्त प्रशिक्षण का कार्य पुरा कर लिया जाएगा।प्रतिनिधियों को पंचायती राज उद्भव,विकास,बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 ,स्थाई समिति,निगरानी समिति ,ग्राम सभा अन्य कई बिदुओ पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जहा प्रशिक्षक जिले के डीपीआरसी से मनीष कुमार उमा कुमारी रेखा कुमारी कूदशिया अख्तरी लेखपाल दिलीप कुमार के द्वारा अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर प्रशिक्षण दिए।जहा सभी वार्ड सदस्य व मुखिया,उप मुखिया प्रतिनिधि शामिल थे।
0 Comments