बनियापुर (सारण) सरकार के निर्देश पर सरकार प्रायोजित योजनाओं का जाँच के क्रम मे अंचलाधिकारी स्वामी नाथ राम ने कई बिन्दुओ पर पंचायत मे जाँच किया ।जहा प्राथमिक विद्यालय हंसराजपुर मे सीओ ने सघन जाँच कर दिया।जहा विधि व्यवस्था के साथ ही मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया,सीओ ने बताया कि एमडीएम मेनू मे फेर बदल कर बच्चो को दाल चावल सब्जी के स्थान पर दाल मे ही आलू डाल कर चावल सब्जी खिलाया जा रहा ,जिसपर भड़के सीओ ने प्रधानाध्यपक को कड़े निर्देश दिया।उन्होंने एच एम को आइंदा इस प्रकार की अनियमितता का पूर्णावृति पर रोक लगाने का निर्देश दिया।