सोनपुर--सोनपुर प्रखंड कार्यालय के सामुदायिक भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के सभी पंचायत के सरपंच ,ग्राम कचहरी सचिव के साथ चलंत लोक अदालत के पदाधिकारियों एवं सोनपुर बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार , सोनपुर के सभी बैंक मैंनेजर व अन्य पदाधिकारी के साथ चलंत लोक अदालत कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में सोनपुर प्रखंड के सभी सरपंचों ने चलंत लोक अदालत में उपस्थित पदाधिकारियों के यहां की विधि व्यवस्था के कमी के लेकर पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह जो चलंत लोक अदालत लगाई गई है इसमें प्रचार प्रसार की कमी के कारण केस की संख्या नगण्य है। ग्राम कचहरी में मिलने वाली सुविधाओं एवं सरपंच को प्रभार पूर्ण रूप से नहीं मिलने के कारण स्थानीय थाना व अधिकारियों को सहयोग नहीं मिलने के कारण सभी सरपंचों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अपने हक व अधिकार के साथ सुरक्षा देने की बात आए हुए अधिकारियों को अवगत कराया । चलंत लोक अदालत विधिक जागरूकता कार्यक्रम के न्यायिक सदस्य बलराम सिंह ,अधिवक्ता सदस्य अरुण उपाध्याय, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य रघुवंश मिश्रा ,विधि छात्र आदित्य अनुराग ने सभी सरपंचों के द्वारा बातों को बड़ी गंभीरता पूर्वक सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि ग्राम कचहरी में मिलने वाली सुविधाओं को हर संभव सरकार को इन समस्याओं को निदान करने के लिए आगे बात अग्रसारित की जाएगी । बिहार राज्य विधि सेवा प्रधिकरण पटना के न्यायिक सदस्य बलराम सिंह ने बताये की चलंत लोक अदालत में 8 केस निष्पादन किया जिसमें 6 बैंक से लोन लेने वाले लाभार्थियों को लोन माफ किया वही 2 अन्य मामले का निष्पादन किया गया कुल 8 केस का निष्पादन किया गया । बता दें कि लोक अदालत ,चलंत लोक अदालत, नियंत्रण लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत ये चार प्रकार के है। मगर सारे लोक अदालत ही कहलाते हैं चुकी किसी खास चुनिंदे जगह पर जाती है इसलिए इसे मोबाइल या चलंत लोक अदालत कहा जाता है। इसमें सुल्हनीय सारे वाद ,केशो को आपसी सुलह -समझौते के आधार पर समाप्त कराई जाती है । साथ ही कानूनी जानकारी सुझाव, सलाह इत्यादि दी जाती है। समाज में गलतियां ना हो, गैरकानूनी कोई कार्य न करें इसलिए विधिक जागरूकता फैलाई जाती है लोगों के बीच । लोगों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में भी बताई जाती है। असल में लोक अदालत उन लोगों के लिए जो लाभ पाने का एक बाईपास रास्ता है जो वर्षों से बाद या केस के चक्कर में फंसे होते हैं इसमें इस बात पर प्रकाश डाली जाती है कि बेवजह मान सम्मान प्रतिष्ठा का विषय समझकर किए गए केस कितनी हानि होती है उस वादों को इसके लेकर यहां चलंत लोक अदालत विधिक जागरूकता कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाई जाती है । इस मौके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवीश कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार निम्न वर्गीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना, अंचल कर्मी संजय कुमार सामाजिक कार्यकर्ता लगन देवराय ,मनोज कुमार ,सोनपुर प्रखंड सरपंच संध के अध्यक्ष भरत सिंह, सरपंच मनन बाबा, मुकेश कुमार राम ,रामाकांत महतो ,बबलू यादव, कविता देवी, ढाढास राय सहित अन्य सरपंच व ग्राम कचहरी के सचिव उपस्थित रहे ।