
नौतन।
नौतन प्रखंड के तिवारी टोला में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन पार्टी के प्रदेश महासचिव विनोद तिवारी की मौजूदगी में किया गया । बैठक की अध्यक्षता युवा समाजसेवी खुर्शीद अंसारी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा रा. के प्रदेश महासचिव व जीरादेई विधानसभा से लोजपा रा. के विधायक उम्मीदवार विनोद तिवारी ने लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने चिराग पासवान के वीजन 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' को साकार करने के लिए सभी को साथ मिलकर चलने की बात पर जोर दिया । बिहार के मौजूदा परिदृश्य को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से चरम सीमा पर पहुंची बेरोजगारी ने भूख व भ्रष्टाचार बढ़ा है, उससे आम जनमानस में अत्यधिक भय का माहौल बना हुआ है । हमारी लड़ाई समाज में फैले इन्हीं बुराइयों के विरुद्ध है। भय,भूख और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हम दृढ़संकल्पित हैं। हम किसी भी विषम परिस्थिति में लोगों के साथ खड़े रहने को तैयार हैं। इसके लिए आम जनता को एकजुट होकर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता तिवारी टोला के युवा समाजसेवी खुर्शीद अंसारी ने किया। मौके पर लोजपा रा. के जिला महासचिव राहुल कुमार पाठक, मुर्तजा अंसारी, पारस नाथ सिंह, मुकेश कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह, बबलू कुमार यादव, राजनारायण यादव, मंटू कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 Comments