सोनपुर-- सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग मे शनिवार को मां कालरात्रि वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया रात्रि बेला में सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन युवा एवं कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने किया । अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने एवं संगठित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा भारतीय संस्कृति है । लंबे अरसे से जारी है इस तरह के आयोजन से एकजुटता कायम रहती है और समाज की तरक्की करता है।

मंत्री श्री राय ने कहा कि समारोह के आयोजन में आयोजक को काफी परेशानी एवं मेहनत करनी पड़ती है उनका मनोबल बढ़ाना गांव के हर नागरिक करने की जिम्मेदारी है मां कालरात्रि वार्षिक समारोह के विस्तार में हर संभव मैं अपनी ओर से मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा सारन जिला के लिए यह मंदिर ऐतिहासिक धरोहर है इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लालगंज के पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि सर नहीं या समाज से जुड़े हुए परिवार डुमरी बुजुर्ग में पिछले 550 वर्षों से निवास कर रहे हैं आज इसी मिट्टी लगाव रखने वाले कई परिवार पड़ोसी राज्य झारखंड के झुमरीतिलैया में रह कर अपनी पहचान बना चुके हैं मुजफ्फरपुर मे मेरा पूरा परिवार जाता है लेकिन जन्मभूमि से आज भी लगाओ है आने वाली मेरी पीढ़ी इस परंपरा को निभाने का प्रयास करेगी मां कालरात्रि की महिमा महान है मंच पर मौजूद कई शख्स इसके जीवंत उदाहरण है । साधारण परिवार में जन्मे आज माता की कृपा से एक विशेष पहचान बना चुके हैं । परसा विधायक छोटेलाल राय ने कलाकारों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मां कालरात्रि सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए माता की महिमा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री के उज्जवल भविष्य की कामना और समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने मंगला स्तुति का गायन कर आगत अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम को बी डीसी प्रेमचंद सिंह ,उदय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया । समारोह में भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वरुण सिंह समिति के सचिव अमोद सिंह कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद जी मंदिर के पुजारी ब्रजेशा नंद मिश्रा रत्नेश नंद मिश्रा उर्फ सोना बाबा पप्पू सिंह लल्लू सिंह समेत ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने का प्रयास किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए शंभू सिंह ने मंदिर परिसर में स्थित दुर्गा क्लब क्लब का उत्थान के लिए मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया जिसे वे सहर्ष स्वीकार करते हुए आश्वासन दिए कार्यक्रम की प्रस्तुति बक्सर के गायक विशाल गगन ने देवी जागरण किया के बाद गोरखपुर से पहुंची लोक गायिका सोनू कुमार यादव ने मेरे मन में बसे हैं राम तेरे मन में बसे हैं राम गीत गाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया के बाद जहां आन बसो वृंदावन में मेरी उम्र बीत गई गोकुल में के अलावा कई धार्मिक एवं भोजपुरी गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया रात्रि बेला में मूसलाधार वर्षा के बावजूद दर्शक वाटर प्रूफ पंडाल में खड़े रहकर प्रातः काल तक गायन का आनंद लेते रहे ।
0 Comments