
,
छुब्ध होकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अमनौर(सारण)अमनौर एच आर कॉलेज से जनता बाजार तक जाने वाली आर सी टी पथ बसंतपुर बंगला बाजार के बीच सड़क बना तलाब,सड़क के बीच लगभग पांच फीट गड्ढा बना हुआ है।प्रत्येक दिन आने जाने वाले लोग पानी मे गिरकर हो रहे है घायल।,जिससे छुब्ध ब्यवसाईओ ने किया प्रदर्शन।ब्यवसाई काफी आक्रोश दिखे।इनका आरोप है कि पुरैना,भागवत पुर,साह पुर,मख़सूद पुर,नौरंगा,मधुबनी,समेत दर्जनों गांव के यह मुख्य बाजार है लेकिन बाजार के बीच तलाब जैसे बने गड्ढे होने से हमेशा सड़क पर पानी लगा रहता है।जिससे ब्यवसाइयो का ब्यवसाई प्रभावित तो होता ही है,आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,बच्चे कीचड़ हेलकर बिद्यालय जाने को मजबूर है,सड़क कई वर्षों से क्षति ग्रस्त है,सांसद व बिधायक से इस सम्बंध में कई बार याचना किया गया,लेकिन आज तक इस सड़क का काया पलट नही हुआ।बरसात के दिनों में सड़क तलाब सा दिखता है,आने जाने वाले दूर से देख भयभिय हो जाते है।कई लोग आने जाने के दौरान गिरकर पाक व कीचड़ में सराबोर हो जाते है।प्रदर्शन करने वालो में बिनय कुमार,संतोष साह प्रयाग साह,सुनील साह, मुन्ना कुमार,आजाद हुसैन,इकबाल हुसैन,मनौरवहुसैन,कृष्णा भगत,मड़ाई भगत,बच्चा भगत,राजेन्द्र साह, वकील मिया,ललन साह,समेत दर्जनों ब्यवसाई मौजूद दिखे।
0 Comments