एकमा सरण। एकमा प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर थाना अंतर्गत असहनी गांव के रहने वाले लोरी यादव की बीते दिनों अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की घटना के बाद मृत लोरी यादव के पीड़ित परिवार से एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने मुलाकात कर हर संभव मदद दिलाने को लेकर भरोसा दिया। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से बात कर घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आपको बताते चलें कि विधायक द्वारा विधानसभा के विकास को लेकर हनुमानगंज तथा लौआरी में लाखों की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जनता हमें विकास कार्यों करने के लिए चुनी है जिसको लेकर लगातार मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे अधिक काम हमारे एकमा विधानसभा में होगा यह मेरा प्रयास है। उन्होंने इसके आगे कहा कि जनता जिस उम्मीद से हमें एकमा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने को लेकर चुनी है उस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की। मौके पर सुभाष यादव ,मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोगों उपस्थित रहे।