हसनपुरा,प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय मिश्र के अध्यक्षता मे प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषि समन्वयक,किसान सलाहकर व किसानों के साथ बैठक आयोजित की गई।इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ईकेवाईसी जल्द से जल्द करा लेने का निर्देश दिया है।अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आगे चलकर इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. ईकेवाईसी कराने की अंतिम तिथि आगामी 31 जुलाइ तक है।साथ ही ऐनपीसिआई को आधार से खाता को लिंक कराना तथा डीजल अनुदान के लिए किसान अधिक से अधिक आवेदन करे।मौके पर कृषि समन्वयक ब्रिज ब्रिस्टर सिंह,डॉक्टर विमल कुमार,उपेंद्र कुमार,किसान सलाहाकार रामेश्वर यादव,राजेश शर्मा,जवाहर राम,उमेश प्रसाद,सुरेश कुमार यादव,नवलकिशोर सिंह आदि सहित किसान उपस्थित रहे।