छपरा (सारण) गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां नरांंव अवस्थित सूर्य नारायण मंदिर के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी के छठीहार के शुभ अवसर पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। सूर्य मंदिर के पुजारी विष्णु जी महराज उर्फ फलाहारी बाबा, रामेश्वर दासजी महराज उर्फ बौना बाबा,लालजी महाराज के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य नंदकिशोर तिवारी के साथ विक्रमा तिवारी, प्रभाकर तिवारी,शीलानाथ तिवारी,बम-बम तिवारी,अनिल चौबे प्रिंश तिवारी ने अष्टयाम में मुख्य भूमिका निभाई। इस अंखड अष्टयाम में मुख्य रूप से कोठियां,नरावं, मदनपुर, धनौरा,चैनपुरवा,धरमबागी,नवतन,नराव टोला,सपतापुर आदि दर्जनों गांवों के भक्तों ने तन-मन-धन से सहयोग किया। अंखड अष्टयाम में श्रीराम जय राम जय जय राम के नाम को ब्यास महेश राय,जमादार राय, मिश्रीलाल,देवकी राय, प्रेम सिंह, प्रेमशंकर राम,जीतन सिंह, अनिल मांझी, सुनील प्रसाद ने अपने अपने स्वर के माध्यम से क्षेत्र को गुंजायमान किया। अखंड अष्टयाम का समापन आरती एवं ब्रह्मण भंडारे के साथ साथ क्षेत्र से आए हुए भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।