
सोनपुर ---सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत दूधैला एनएच 19 स्थित स्वराज भवन में शुक्रवार के दिन सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत के सभी मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने उपस्थित होकर बिहार सरकार के कार्य प्रणाली में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने, पंचायत एवं क्षेत्र की समस्याओं को निदान करने ,सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया के बैठने एवं शौचालय की व्यवस्था करने, प्रखंड स्तरीय कर्मचारी की मनमानी पर रोक लगाने के अलावा प्रखंड के मुखिया संघ का अध्यक्ष का चुनाव कराने से संबंधित बातों को लेकर एक बैठक हुई । इस बैठक में सभी विषय बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सोनपुर प्रखंड के सभी 23 पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि के उपस्थिति में मुखिया संघ के अध्यक्ष ,कार्यकारिणी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव एवं मीडिया प्रभारी के चुनाव सभी के सर्वसम्मति से चुना गया । सभी मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि के उपस्थिति में सर्वसम्मति से कार्यकारणी अध्यक्ष गंगाजल पंचायत के मुखिया रामाशंकर राय को चुना गया जबकि मुखिया संघ के अध्यक्ष कसमर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार राय को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष कल्याणपुर पंचायत के मुखिया शोभा देवी मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह एवं कोषाध्यक्ष नया गांव के मुखिया लक्ष्मी देवी प्रतिनिधि बैजनाथ राय ,सचिव अनुराधा देवी सबलपुर उतरी प्रतिनिधि त्रिभुवन राय, मीडिया प्रभारी जहाँगीपुर पंचायत के गायत्री देवी प्रतिनिधि राजा सिंह को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । इस अवसर पर सभी पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने के साथ हर संभव विकास के कार्यों में योगदान देने एवं मुखिया के संघ को मजबूत करने के लिए सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर गोपालपुर पंचायत के मुखिया नरोत्तम कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, मुखिया रसूलपुर के सकलदीप साहनी, शाहपुर दियारा के शांति देवी ,सैदपुर के अनिता राय, डुमरी बुजुर्ग के जयप्रकाश शाह , हासिलपुरसोनी देवी मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार, खरिका पंचायत के कविता देवी प्रतिनिधि अवधेश राय, सबलपुर मध्यवर्ती के दिनेश कुमार राय, सबलपुर पूर्वी दयाशंकर प्रसाद, गोविंदचक आनंद चौधरी, भरपुरा मीना देवी प्रतिनिधि चुल्हन पासवान ,दूधइला मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार सिंह, चतुरपुर मनीष कुमार , सबलपुर उत्तरी त्रिभुवन राय साथ अन्य मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि के अलावा उनके समर्थक समाजसेवी मोहम्मद सद्दाम ,हरेंद्र साह, वकील खान ,अमोद कुमार, रमेश कुमार, मोहम्मद आफताब, शिव शंकर शाह ,मोहम्मद इदरीश सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments