हरितालिका तीज व्रत में महिलाओं का बाधक बना प्रशिक्षण सोनपुर---सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के संचालन,दायित्व,कर्तव्य की जानकारी विकसित करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। सोनपुर बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने 29 .8 से 3.9.22 तक चलने वाली तीन दिवसीय पंचायत व तिथि वार प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को करते हुए उपस्थित प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों एवं मुखिया, उप मुखिया को संबोधित करते हुए कहे कि हम आशा करते हैं कि आप लोग ट्रेनर द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण को शांतिपूर्ण तरीके से प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे और सरकार की हर योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने के लिए इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएंगे। इस प्रशिक्षण में ट्रेनर के रूप में राजू कुमार प्रखंड कार्यपालक सहायक, तकनीकी सहायक पुरुषोत्तम कुमार, मयंक कुमार, नेहा कुमारी लेखापाल सह आईटी सहायक ,अनिल कुमार बैठा कार्यपालक सहायक के द्वारा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण देकर सरकार की हर योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने के लिए इन्हें कई गुर सिखाएंगे वही इस प्रशिक्षण में सहायक के रूप में स्वेता गुप्ता लेखापाल ,सामंत कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर ,अनिल कुमार शर्मा, अविनाश चौधरी ,शम्मी कुमार, पंकज कुमार सभी सहायक प्रशिक्षक सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके प्रशिक्षण में सहयोग करेंगे । वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालन से प्रतिनिधियों मे उत्साह देखी गयी। वहीं दूसरी ओर नवनिर्वाचित महिला प्रत्याशी को जहां हरितालिका तीज व्रत एवं चौथी चांद इस प्रशिक्षण अवधि में उन्हें प्रशिक्षण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्रतधारी जनप्रतिनिधि महिलाओं ने कहा कि सरकार पर्व को देखते हुए किसी भी प्रशिक्षण या कार्यक्रम को तय करें जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हरितालिका तीज व्रत जो निर्जला उपवास रहकर की जाती है ऐसे में प्रशिक्षण अवधि में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।