छपरा (सारण) प्रदेश जदयू के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायत, नगर पंचायत नगर निगम के अनुसूचित जाति के टोला में डाO बाबा भीम राव अंबेडकर की जयन्ती जदयू के द्वारा धूम धाम से मनाई गई जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह साढा पंचायत के अनुसूचीत जाति के टोला में सैकड़ो के संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बाबासाहब की जयन्ती मनाई वही सारण जिले के पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व विधान पार्षद विधायक ने अपने अपने पंचायतो में बाबा साहब का जयन्ती मनाया जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने डाO बाबा भीम राव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की भीमराव रामजी आंबेडकर डाO बाबासाहब आंबेडकर नाम से समाजसुधारक लोकप्रिय थे उन्होने दलित बौध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों को सामाजिक भेद भाव के विरुद्ध अभियान चलाया था बाबासाहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 हुई बाबासाहब 1912 में मुबई विश्विद्यालय से स्नातक परीक्षा पास की संस्कृत पढ़ने पर मनाही होने से वह फारसी लेकर उत्रिण हुए जयन्ती+ समारोह में प्रोफेसर डाO वीरेन्द्र नारायण यादव चंद्रभूषण सत्यप्रकाश यादव पंडित बैजनाथ् प्रसाद बिकल,वही बनियापुर मे जद यूँ कार्यकर्ताओ ने चिकित्सा प्रकोष्ट के अध्यक्ष डा मो फिरोज व अध्यक्ष शिवनरायण पटेल के नेतृत्व मे आमाव गाव मे हर्षोउल्लास के साथ जयंती समारोह का आयोजन किया।
0 Comments