सोनपुर ---बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है फिर भी शराब कोई सड़क मार्ग तो कोई जलमार्ग तो कोई रेल मार्ग से लेकर विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर शराब की बिक्री कर रहे हैं। ऐसे में बिहार में अंग्रेजी शराब के निर्माण तो लाइसेंसी नहीं हो रही है लेकिन यूपी ,एमपी ,दिल्ली अन्य स्थानों से शराब के धंधे में संलिप्त युवक रेल मार्ग से वह लाकर ऊंचे दामों में बेच रहे हैं जिससे उनकी धंधा दिन- दुगना रात चौगुना हो रहा है । तो वही पुलिस ट्रैन की तलाशी करते हुए शराब को बरामद कर रहे हैं तो वहीं इस धंधे में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज भी रहे हैं। फिर भी यह धंधा बंद नही हो रहा है । इसका मुख्य कारण वेरोजगारी व कम लागत में मुनाफा ज्यादा होने के कारण महिला व पुरुष भी इस धंधे में संलिप्त है । ऐसा ही एक मामला सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत दिघवारा स्टेशन पर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए रेल थनाध्यक्ष सोनपुर देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि दिघवारा रेलवे स्टेशन पर एक युवक के बैग की तलासी के दौरान अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है । यह गिरफ्तारी आरपीएफ़ केंद्र दिघवारा के सहयोग से दिघवारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-02 के पूर्वी छोर स्टेशन बोर्ड के पास से एक युवक विशाल कुमार, उम्र- 20 वर्ष, पिता- शिव चंद्र राय, ग्राम- गरजौल पहाड़पुर, थाना- महुआ, जिला- वैशाली के पास से एक पिट्ठू बैग जिसके अंदर 40 पीस 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ml का कूल- 7.20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस संबंध में रेल थाना सोनपुर में धारा- 30(a)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज की गई l