हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे 6 नंम्बर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोनपुर
कोरोना संक्रमण के दो वर्षों के बाद एक बार फिर विश्‍वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के भव्‍य आयोजन की तैयारी जोरशोर से प्रशासन व मेला समितियों ने शुरू कर दी है । इस मेले की तैयारी के लिए सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जिला मुख्यालय एवं सोनपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला की तैयारी के लेकर विचार विमर्श करते हुए युद्ध स्तर पर उद्घाटन के पूर्व तैयारी करने का निर्देश देते हुए मेला क्षेत्र का भी निरीक्षण किया वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री से हो। इस पर विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री ने हावी भर दी है। सोनपुर के एसडीएम सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 32 दिनों तक चलने वाली सरकारी मेले जो इस वर्ष 06 नवंबर से 07 दिसंबर तक आयोजित होने वाले हरिहर क्षेत्र मेला का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि एशिया के सबसे बड़े पशु मेले सोनपुर मेला का आयोजन बिहार के सारण और वैशाली जिले के सीमा स्थित गंगा और गंडक नदी के संगम पर किया जाता है। इस इलाके को लोग हरिहर क्षेत्र के नाम से भी जानते हैं। यह मेला गाय,बैल,भैस ,हाथी, घोड़ा, कुत्ता, गधे, खरगोश, बकरी, ऊंट, विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों समेत अन्य पशुओं की बिक्री के लिए मशहूर रहा करता था । लेकिन वह विभाग ने कुछ पशु पक्षियों के बिक्री पर पावंदी लगा दी है । प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी रहा है। बता दें कि लगभग 17 वर्षों के बाद यह पहला अवसर होगा जब सीएम नीतीश कुमार मेला उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे । वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे । इतने लंबे अंतराल के बाद भी उनके यहां आगमन से न केवल मेला का गौरव में वृद्धि होगी बल्कि इसके आकर्षक की भी बढ़ोतरी होगी । इस विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला से विख्यात मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग को लेकर यहां के लोगों ने इसका उद्घाटन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करने की भी चर्चा करते रहे । 2005 के बाद मेले का उद्घाटन डिप्टी सीएम ,राजस्व मंत्री, पर्यटक मंत्री के द्वारा उद्घाटन होता रहा । इस बार कोरोना के कारण लगातार 2 वर्षों से मेला नहीं लगने से यहां के लोगों में जहां मायूसी थी वह मायूसी अब मेला लगने की पूर्ण संभवना होने व मुख्यमंत्री से उद्घाटन होने के खबर मिलते ही उनके चेहरे पर खुशी दिख रही है । इस बार मेला का आयोजन के लेकर इलाके के लोगों में खास उत्साह दिख रहा हैं ।