सोनपुर ---सोनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के जैतिया नेहाल नाथ मंदिर स्थित पीपल के पास ठोरा पासवान के मां के दशकर्म में घर के परिजनों ने वहां दशकर्म के कार्य कर रहे थे । इसी बीच शनिवार के अचानक ठनका गिरने के कारण 7 लोग घायल हो गए। जिसमे 5 अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती है 2 घायलों के परिजनों ने हाजीपुर ले गए है । इस घटना के खबर सुनते ही आसपास के लोगों ने दौड़कर घायल बच्चे एवं युवकों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे इलाज किया। घायल युवक शिव पासवान, विष्णु पासवान पिता सियाराम पासवान ,विक्रम पासवान पिता स्वर्गीय राम इकबाल पासवान ,प्रिंस कुमार उम्र 12 वर्ष पिता बिक्रम पासवान ,आदर्श कुमार उम्र 5 पिता शिव पासवान कुल 7 लोग घायल हो गए । एक ही घर के शिव पासवान व उनके भाई ,भतीजा ,पुत्र व अन्य घर के सदस्य घायल हो गए । इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को मिली गांव के मुखिया प्रतिनिधि राजा बाबू, सरपंच अरुण सिंह,उप मुखिया मुजिहन बीबी ,वार्ड सदस्य जयप्रकाश सिंह,रत्नेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने घायलों के हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुँचे । अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सभी पांच घायल अस्पताल में भर्ती है। 5 घायल खतरे से बाहर है । सभी के इलाज चल रही है उन्होंने यह भी बताया कि ठंनका के प्रभाव इन लोगों पर थोड़ा पड़ा है । ईलाज चल रही है लेकिन घायल लोग जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे । वही कुछ स्वास्थकर्मियो ने यह भी जानकारी दिया कि बारिश होने के क्रम में ठनका गिरने की संभावना ज्यादा रहती है इसका प्रभाव सबसे ज्यादा मोबाइल के इंटरनेट सेवा का उपयोग करने के कारण ठंनका उस व्यक्ति के ऊपर सीधा प्रभाव बढ़ता है जब भी वारिस या ठनका की अनुभव हो तो मोबाइल को स्विच ऑफ कर दे या नेट को बंद कर देने से ठनका का प्रभाव कम पड़ सकता है ।