सोनपुर-- रेलवे स्टेशन सोनपुर के प्लेटफार्म संख्या-02 पर शराब के साथ धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इस बात के जनकारी देते हुए सोनपुर रेल थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवक को गिरफ्तार किया गया । दो शराब धंधेवाज का नाम शिव शंकर कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता रामनाथ पटेल के पास से 6 बोतल मैजिक मोमेंट्स वोडका अंग्रेजी शराब प्रत्येक 750 एमएल का तथा (2) बबलू कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता मिथिलेश महतो, दोनों का घर साकिन- खड़गपुर, वार्ड नंबर- 11, थाना- देसरी, जिला- वैशाली के निवासी है । बबलू कुमार के पास से 6 बोतल मैजिक मोमेंट्स वोडका अंग्रेजी शराब प्रत्येक 750ml एवं 3 बोतल अंग्रेजी शराब प्रत्येक 375 एमएल का कूल 10•125 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है । दोनों शराब धंधेवाज के ऊपर विभागीय करवायी करते हुए जेल भेजा दिया गया ।
0 Comments