प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्म दिन व सेवा पखवारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन सोनपुर---सोनपुर विधान सभा अंतर्गत सोनपुर सदर भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष विमल कुमार चौरसिया के अध्यक्षता मे मंडल भाजपा के नेताओ ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वे जन्म दिन व सेवा पखवारा कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री जी को पोस्ट कार्ड के माध्यम से शुभकामणा / अभिनंदन- बधाई पत्र मंडल के परमानंदपुर डाकघर से भेजा।सभी उपस्थित भाजपा नेताओ ने प्रधान मंत्री जी द्वारा गरीबो के कल्याण हेतू चलाए जा रहे सभी जन कल्याण कारी आयुष्मान,उज्ज्वला,श्रमयोगी मानधन,अटल पेशन,ईश्रम,मातृत्व लाभ,अन्त्योदय,गरीब कल्याण अन्न योजनाओ को निरंतर संचालित किए जाने के लिए देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए उन्हे शुभकामणाए व बधाई दी।तथा इश्वर से स्वस्थ्य जीवन व उन्हे दीर्घायु होने की कामणा की ।इस अवसर पर विशेष रूप से सारण जिला भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पुषपेनद्र उपाध्याय,मंडल महामंत्री रवि रंजन सिंह सोनू,कृष्णा राम,प्रिस राज,अभिमन्यु गुप्ता,मनोज कुमार शर्मा व अन्य प्रमुख भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद थे।