सिवान जिला जदयू, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने आज जिला कमिटी एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची,प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव निकेश चन्द्र तिवारी को सौंप दी। जिलाध्यक्ष ने सूची सौंपते हुए कहा कि, मेरा प्रयास समाजिक सन्तुलन बनाये रखने का रहा है। इसमें सभी वर्गों का समायोजन किया है। सिवान की कमिटी को जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ० अमरदीप ने कहा कि शिक्षा प्रकोष्ठ हमेशा ही समाज को नया दिशा देने का काम किया है। यह समाज के प्रत्येक वर्गो के सर्वांगीण विकास में सदैव तत्पर रहता है। अब शिक्षा प्रकोष्ठ नई जोश के साथ बिहार की राजनीति में नया आयाम स्थापित करेगा। प्रदेश महासचिव सह सदस्य, राज्य परिषद निकेश चन्द्र तिवारी ने सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, शिक्षा प्रकोष्ठ के एक-एक साथी, पार्टी और हमारे नेता श्री नीतीश कुमार जी के विचारधारा व आदर्शों को अक्षुण बनाये रखने में पूरी तन्मयता के साथ लगे रहते हैं। श्री तिवारी ने आह्वान किया कि आप सब समाज के एक एक व्यक्ति को जागृत कर उन्हें उनके कर्तव्य बोध के लिए प्रेरित करें।