बनियापुर (सारण) प्रखंड के मध्य विद्यालय पैग़म्बरपुर मे रविवार को उमंग फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता सह प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात रविवार को पहले फेज के 150 प्रशिक्षुओं की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उमंग फाउंडेशन की सचिव संगीता ने बताया कि सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ-साथ इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र में प्लेसमेंट भी दी जाएगी ताकि वो अपना जीविकोपार्जन कर सकें। इस कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए फाउंडेशन को जिला स्वास्थ्य समिति सारण द्वारा अनुमति दी गई है। संगीता ने कहा कि बीते दिनों में कोविड काल में जो त्रासदी छाई थी कि सोच कर भी रुह कांप जाती है , बस यही सोचकर हमने यह तय किया कि क्यों न हर घर में एक ऐसा शख्स हो जो शुरुआती बीमारी को पहचान कर कम से कम प्राथमिक उपचार तो कर सकें ताकि डाक्टर के पास पहुंचने से पहले किसी व्यक्ति की मौत न हो। स्वास्थ्य शिक्षा हर घर में जरुरी है यही सोचकर हम यह जागरूकता अभियान पंचायत वार चला रहे हैं ताकि हर घर में कम से कम एक इंसान प्रशिक्षण ले सके और खुद की और समाज की मदद कर सके। पहले चरण में बनियापुर के कन्हौली मनोहर , मानोपाली, सिसईं और नगरा के अफौर पंचायत के अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण पश्चात परीक्षा में भाग लिया।