
माँ के जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण--
सोनपुर---शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर माँ दुर्गा के प्रतिमा स्थापित स्थलों पर कलश स्थापना को लेकर सोमवार को सुबह से ही काफी चहल-पहल रही। प्रतिपदा को लेकर सुबह से ही पंडाल परिसर में भक्तो की भीड़ जुटने लगी। जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई।प्रथम दिन पूरे विधि-विधान से घरों व प्रतिमा स्थलों पर माँ शैलपुत्री की पूजा आराधना भक्तगण द्वारा की गई। पूजा समिति द्वारा श्रद्धालु भक्तो को पूजा-स्थल पर कोई परेशानी न हो,इसके लेकर व्यापक इंतजाम किये जा रहे है। आचार्य ने बताया कि इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी से हुआ है और प्रस्थान भी हाथों से ही होगी । माँ के नौ रूपो के पूजा 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की आराधना की जाएगी । श्रद्धालु उपवास रखकर माता के भक्ति में लीन हो गए । घर व मंदिरों में पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती पाठ चालीसा ,बीज मंत्र ,जप शुरू हो गए हैं। पंडालों में प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कलाकार जुट गए हैं । पंडालों को वेहतरीन आकार देने में जोर शोर से समिति के सदस्य कारीगर लगे हुए हैं। माँ दुर्गा के नेत्र पट खुलने के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सप्तमी तिथि से शुरू होगी । भक्तगण मां के एक अद्भुत दृश्य देखने के लिए आकुल व्याकुल और ललायित है । शहर से लेकर गांव की गलियों तक भक्ति के रस में सभी श्रद्धालु डूबे हुए हैं। हर जगह पर भक्ति गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है ।
0 Comments