सोनपुर-- सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलपुर उत्तरी पंचायत के बिन टोली के रघुवीर महतो के 30 वर्षीय पुत्र नन्हक महतो जो सबलपुर पश्चिमी के कुमार घाट पर बुधवार को स्नान करने के दौरान पैर पिछलने के कारण वह डूब गया जहां उपस्थित लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया । आसपास एवं घर के परिजनों ने भारी मशक्कत के बाद मृत अवस्था में उसका शव निकाला । पुलिस शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। वहीं समाजसेवी लालबाबू पटेल ने मृतक के परिजन जो काफी गरीब परिवार से हैं इसलिए उनके आर्थिक स्थिति मदद की मांग प्रशासन से किया है । इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया जबकि परिवारजनों को रो -रो के बुरा हाल है ।