।।
अमनौर(सारण)होती लाल महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में बुधवार को रेड रिबन क्लब एच आर कालेज अमनौर के नोडल आफिसर गौरव कुमार मिश्रा के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जो एड्स जागरूकता से सबंधित विषय पर लगभग बीस प्रश्नों एवं कुल पचास अंक का रखा गया था।प्रतियोगिता का समय 30 मिनट रखा गया था।इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 20 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।नोडल पदाधिकारी ने बताया की इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर एवं राज्य पर विज्यी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर पुस्कृत किये जाएंगे।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं प्रवीण कुमार, धीरज कुमार,रौशनी कुमारी,साहिल कुमार,काजल कुमारी, जुली कुमारी,वंदना कुमारी,सोनम कुमारी,जन्नत,प्रीति कुमारी,नेहा कुमारी,विभा कुमारी,संध्या कुमारी,सपना कुमारी आदि थे।
0 Comments