सिसवन जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा मंगलवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष सतेंद्र भारती के नेतृत्व में चैनपुर बाजार के अंबेडकर चौक से अस्पताल मोड़ तक सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया।जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि विकास विरोधी भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए ऐतिहासिक मार्च निकाला गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे। इस हिसाब से आठ वर्षों में 16 करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलना चाहिए था। लेकिन नौकरी के बदले सरकार ने सभी नौजवानों को ठगने का काम किया।मोदी जी ने 2014 में बिहार की जनता से वादा किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। नौजवान सेना की बहाली में कंपीट किए, उनको नौकरी नहीं मिला। महंगाई काफी बढ़ गई है, रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी लगाकर गरीबों का दोहन किया जा रहा है। सरकार जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रही है। जदयू कार्यकर्ता उनके कारनामों का पर्दाफाश करेगी।