
नगरा : प्रखंड के खैरा थाना परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर नगरा प्रखंड के वीडियो प्रशांत कुमार, सीओ रोहित कुमार सिन्हा तथा खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की। जिसमें इन पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजेगा तथा रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि प्रसारण यन्त्र से ध्वनि प्रसारित नहीं की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का त्यौहार है सब लोग आपस में मिलजुल कर मनाएं। वहीं थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पूजा समिति भी अपनी जिम्मेवारी सही ढंग से निभाएं तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए प्रशासन को सूचित करें ।उक्त अवसर पर खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह , पूर्व मुखिया शत्रुधन भक्त, कोरिया पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादव अरुणोदय पांडे, बीडीसी गणेश साह,अमित कुमार,सरपंच योगेंद्र सिंह तथा विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य के साथ थाना कर्मचारियों में जावेद इकबाल,शत्रुधन राय, मौसम कुमारी,धीरज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे
0 Comments