मृत आदित्य तिवारी को दी श्रधांजलि छपरा (सारण) जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अगुवाई में जदयू सिष्ट मण्डल भटकेसरी गाँव में आदित्य तिवारी के तैल चित्र पर मालार्पण कर श्रधांजलि दी जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा की इस तरह का घटना बहुत ही दुःखद है आदित्य तिवारी के पिता टुनटुन तिवारी को दुख के इस घरी में जदयू परिवार उनके साथ है साथ ही साथ सरकार से मिलने वाली साहस्यता को हरसंभव कोशिश करेंगे सोकाकुल परिवार को जल्द से जल्द मिले पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा की इस तरह का घटना बहुत ही निंदनीय है प्रशासन के द्वारा करवाई करते हुए अपराधी को पकर कर जेल भेजने का काम किया है बाकी बच्चे अपराधी को जल्द से जल्द पकरने का असवासन थाना प्रभारी ने दिया है सिष्ठ मंडल में जदयू जिला सालाहकार समिति के सदस्य ललनदेव तिवारी,जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला सचिव रमेश किशन कुशवाहा, मदन सिंह सम्मलित थे मौके पर शिक्षक नेता दिनेश सिंह उपस्थित थे