छपरा (सारण) सारण जिले में नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 का द्वीतिय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हो गया। प्रथम चरण 10 अक्टूबर को जिले के एकमा,रिविंलगज, दिघवारा, सोनपुर, मढ़ौरा, परसा का चुनाव है जिसका मतगणना जिला स्कूल में 12 अक्टूबर को होगी। इसके साथ ही द्वितीय चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को कोपा, मांझी, मशरक, एवं नगरनिगम छपरा का चुनाव है जिसकी गिनती 22 अक्टूबर को जिला एवं कन्या विद्यालय छपरा में सम्पन्न होगा। बताते चलें कि चुनाव का प्रशिक्षण मतदान पदाधिकारी एवं मतगणना पदाधिकारी के रूप में अलग अलग प्रशिक्षण स्थलों पर दिया जा रहा है।