गुठानी/सीवान स्थानीय थाना क्षेत्र के दी ज्ञान भैरव ग्लोबल स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में 14-28 सितंबर 2022 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया | इस पखवाड़े का उद्घाटन 14 सितंबर ( बुद्धवार) 2022 को हुआ जिसमें संस्थान के सभी वर्ग के कर्मचारी एवं अधिकारियों सहित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | संस्था के प्रबंध निदेशक महोदय सभी को राजभाषा के उच्चतर इस्तेमाल, प्रचार एवं प्रसार के लिए हिंदी प्रतिज्ञा दिलाई , वही समन्वयक आनन्द प्रकाश ने संस्थान में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया | हिंदी पखवाड़े में चार प्रतियोगिताएं, हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता, हिंदी आशु वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | हिंदी प्रतियोगिताओं के गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया जिसमें संस्थान के प्रभारी प्राचार्य आशुतोष कुमार तिवारी , कोआर्डिनेटर आनन्द प्रकाश, शैक्षणिक प्रभारी विवेक पाण्डेय को सदस्य मनोनीत किया गया |हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में वर्ग छठवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें वर्ग षष्टम में प्रथम स्थान शुभम यादव , द्वितीय प्रिंस यादव ,तृतीय अर्चना मिश्रा और सांत्वना पुरस्कार अंजली कुमारी तथा रौशन दुबे को मिला वहीं वर्ग सप्तम से प्रथम पुरस्का वंदना प्रजापति,द्वितीय दीपिका तिवारी और तृतीय रिशु कुमारी तथा सांत्वना मुहम्मद फैज व शशिकांत पाण्डेय को मिला जबकि वर्ग अष्टम में प्रथम पुरस्का पियूष कुमार यादव,द्वितीय पलक तिवारी,तृतीय दिव्या पाण्डेय को और सांत्वना प्रियांशु यादव अर्पित यादव को प्राप्त हुआ इसके साथ ही वर्ग नवम व दशम के छात्रों के लिए आशुवाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे प्रथम पुरस्का राज आर्यन ठाकुर,द्वितीय आदर्श राज,तृतीय विवेक कुमार और सांत्वना पुरस्कार पल्लवी, विशाल कुमार,अंकित गुप्ता व सुधांशु को दिया गया जबकि वर्ग दशम में प्रथम स्थान मानस चौधारी को द्वितीय पुरस्कार ज्योति कुमारी व मुस्कान मिश्रा को और तृतीय पुरस्कार तन्नू यादव तथा सांत्वना पुरस्कार निकिता कुमारी व श्रीति कुमारी को मिला । हिंदी भाषा तथा इससे जुड़े रोचक तथ्यों पर आधारित एक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के सभी वर्गों से प्रतियोगी शामिल हुए| इस प्रतियोगिता में भी समूह 'ब ' को प्रथम, समूह 'स' को द्वितीय, समूह 'द' को तृतीय एवं चार अन्य प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए | हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह 28 सितम्बर (बुद्धवार) को किया गया जिसमे हिन्दी के उपयोग तथा इसकी आवश्यकता पर शिक्षकों और छात्रों ने अपना अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। अंत में हिंदी पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आए प्रतिभागियों को गीता के हिंदी अनुवाद की एक एक प्रति पुस्तक सहित प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेश सिंह, विकाश कुमार सिंह, बीर बहादुर सिंह,अलका सिंह,आदित्य गुप्ता, दीप्ति सिंह,शालिनी शुक्ला,अंजली यादव,बबली पाण्डेय,लता द्विवेदी,निशा पाण्डेय,रागिनी पाण्डेय,पिंटू शर्मा, श्रृष्टि मिश्रा,आकृति मिश्रा,रमेश कुमार भगत,अविनाश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।