x

सोनपुर मेला 6 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक लगेगा
सोनपुर---कोविड काल के दो साल के लंबे अंतराल के बाद विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 6 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक लगेगा । इस मेले की सभी तैयारियां स-समय से पूरी करने के लिए सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सोनपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को जिले व अनुमंडल,प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की । सारण डीएम ने मेला क्षेत्र का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए । बैठक में सोनपुर मेले के 2022 से जुड़ी हुई सभी तैयारियों के विषय में रणनीति तैयार की गई । मेले की व्यवस्था समय रहते पूरी तरह से सही हो इस विषय में भी अधिकारियों को निर्देश दिए ।
सोनपुर मेला के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्व के वर्षों की तरह विभिन्न कोषांग के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए उन्होंने विभिन्न कोषांगों के गठन के निर्देश दिए । बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जिम्मेवारी सौंपी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उनके कार्यो को अवगत कराते हुए कहे कि मेले में चिकित्सक दलों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं एंबुलेंस के साथ 24 घंटे प्रतिनियुक्ति करेंगे । जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बैरिकेडिंग एवं वॉच टावर बनवाने का कार्य करेंगे । घाटों एवं मेला में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी । स्नान घाटों पर विशेष रूपएसडीआरएफ ,गोताखोरों ,नाविकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पीएचईडी विभाग पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे । विद्युत विभाग मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेगा । जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का काम करेंगे। बैठक में सारण एसपी संतोष कुमार , उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन , जिला स्तरीय पदाधिकारी गण व अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, एडिशनल एसपी अंजनी कुमार,डीसीएलआर अखिलेश कुमार,अवर निर्वाची पदाधिकारी अखलाख अंसारी ,बीडीओ सुदर्शन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, राजस्व अधिकारी विश्वजीत सिंह , बीपीआरओ , अनुमंडल अस्पताल प्रभारी ,विधुत एसडीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह, सीडीपीओ शविना अहमद ,पीएचडी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
0 Comments