बनियापुर (सारण) शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन प्रखंड के सभी पूजा समितियों द्वारा हाथी घोड़े,गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु भक्तो ने भव्य जलभरी का आयोजन किया।जहा भक्तो ने मनोवांछित फल पाने सुख समृद्धि के लिए माता रानी दुर्गा महरानी से आराधना भी किया।वही राम जानकी मंदिर पैग़म्बरपुर से हजारों की संख्या मे पूजा समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी,चेतन छपरा,बनियापुर पूजा समिति,धनगराहा पूजा समिति,हरपुर पूजा समिति,पूछरी पूजा समिति धवरी पूजा समिति ,मानोपाली पूजा समिति सहित पूरे प्रखंड मे नवरात्रि के पहले दिन कलाश स्थापना के लिए भव्य जलभरी किया गया।वही विधि विधान के साथ सभी घरो मे वैदिकमंत्रोचरण के साथ माता रानी दुर्गा महारानी की आराधना प्रारम्भ की गयी।
0 Comments