। छपरा (सारण) सारण जिला के कोठियां न रांंव अवस्थित उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध इकलौता सूर्य मंदिर पोखरा पर इं सचिदानंद राय का जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। श्री राय को सर्वप्रथम मुसेपुर चौक पर रिसीव कर जुलूस के रूप में सूर्य मंदिर परिसर लाया गया ,जहां उन्होंने सुप्रसिद्ध सूर्य-मंदिर एवं राम-जानकी मंदिर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।श्री राय के कोष से निर्मित मंच का फीता काटकर उन्होंने उद्घाटन किया। नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह,मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय एवं कोठियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह के साथ मीरपुर जुअरा एवं पंचपटिया पंचायत के जीते हुए प्रतिनिधियों ने अंगवस्त्र एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जीते हुए जनप्रतिनिधियों ने श्री राय को सम्मानित किया एवं श्री सचिदानंद राय ने पांचों पंचायत के जनप्रतिनिधियों को बारी- बारी से सम्मानित किया। मौजमपुर के मुखिया ने अपने सम्बोधन में श्री राय से सूर्य-मंदिर पोखरा के चारो ओर चारदिवारी की मांग की, वहीं मध्य विद्यालय धनौरा के शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने अपने विद्यालय में मीटिंग हॉल की लिखित रुप में मांग की ,जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया किया कि अबकी सूची में निश्चित ही मैं यह कार्य करूंगा। कार्यक्रम का संचालन मौजमपुर के युवा सरपंच आदित्य सिंह दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वशिष्ठ सिंह, नरावं के मुखिया कामख्या सिंह, विधानपरिषद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय, कोठियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, सरपंच आदित्य सिंह दीक्षित,सोनू सिंह, जलंधर ठाकुर,कुणाल सिंह,अमीत सिंह उर्फ करीमन सिंह, ब्रजेश सिंह, दशरथ सिंह,हरेराम सिंह,मुनील कुमार सिंह, अमरजीत सिंह उर्फ लड्डू सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।