
सोनपुर---दशहरा त्योहार को लेकर सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के पहलेजाघाट ओपी परिसर में मंगलवार को ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के लेकर जनप्रतिनिधियों व पूजा समितियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों के साथ बैठक हुआ । बैठक में ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने उपस्थित लोगों को कहा कि ओपी क्षेत्र में शंति पूर्ण तरिके से माँ दुर्गा के स्थापित करने ,पूजा अर्चना करने से लेकर विसर्जन तक शंति पूर्ण तरिके से पूजा संपन्न करेगे । उन्होंने दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले कमेटी के लोगों से कहा कि दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमन यंत्र को जरूर लगाएं। साथ ही दुर्गा प्रतिमा के पास दर्शन के लिए महिलाओं और पुरुषों की अलग लाइन जरूर लगवाएं। किसी प्रकार का उपद्रव न हो इस पर विशेष ध्यान पूजा समिति के सदस्यों को देना है ।
उन्होंने कहा कि नए स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा नहीं रखी जाएगी। अगर स्थापित करना है तो पहले इजाजत लेनी होगी । दुर्गा पूजा का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से सभी समुदाय के लोग मिल जुल कर मनाए। प्रभारी ने यह भी कहा कि दुर्गा पंडालों में भक्ति गीतों के अलावा किसी तरह की अश्लील व भोजपुरी अश्लीलता गाने नहीं बजेंगे। मूर्तियों के विसर्जन में डीजे पर भी अश्लील गाने नहीं बजेंगे। दुर्गा समिति के लोग रात में दुर्गा पंडालों में रहकर मूर्तियों की रखवाली स्वयं करें। किसी तरह के कठिनाई या घटना,दुर्घटना या कोई दिक्कत हो तो उसे प्रशासन को जरूर बताएं। प्रतिमा स्थापित व अन्य जगहों पर लाईट अगर लगाते है तो कटे -टूटे या नंगे तार का उपयोग नही करेगे । विधुतविभाग,अग्निशमन ,स्थानीय थाना का जरूर नंम्बर रखे । अगर किसी तरह के कठिनाई व घटना,दुर्घटना हो तो मोबाईल नंम्बर 9608815141 ,9470719207 पर जनकारी देगे । गलत सूचना देने वाले लोगो पर करवाई भी की जायेगी । सरकार के दिशा निदेश के साथ गाइडलाइन का जरूर पालन करे । गाइडलाइन के उल्लंघन करने वाले या कानून के हाथ मे लेने वाले को बख्सा नही जायेगा । प्रशासन सदैव सेवा देने के लिए ततपर रहती है । बैठक में ओपी के एसआई भगेरन जी,ब्रह्मदेव प्रसाद उड़ाव,अशोक कुमार चौधरी,संतोष कुमार,सुनीता कुमारी,चौकीदार ,रामु राय ,पृथ्वी पासवान समाजसेवी अनिल राय,रमाकांत महतो,भगवान दास,ब्रजकिशोर सिंह ,हरेंद्र साह,सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments