सिसवन (सीवान) रविवार को चैनपुर ओपी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सिओ सतीश कुमार ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना है कि पहले लाइसेंस लेना होगा तथा पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाय।बैठक में नयागांव के मुखिया प्रतिनिधी रितेश सिंह,रामगढ़ के मुखिया प्रतिनिधी सतेंद्र भारती,सरपंच नवीन सिंह,दिलिप सिंह, तारकेश्वर उपाध्याय, रामपुकार यादव, नवीन राय, समीम अहमद सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।