सोनपुर-- सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर लावारिस हालत में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया । इस बात के जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध शराब की चेकिंग के क्रम में रेलवे स्टेशन सोनपुर के प्लेटफार्म संख्य-3 पर स्थित नवनिर्मित ओभार ब्रिज के सीढ़ी के पीछे लावारिस हालत में रखा एक काला रंग के पिट्ठू बैग में 27 पीस केन मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की प्रत्येक 180 एमएल का तथा 3 तीन पीस केन किंगफिशर बीयर, अंग्रेजी शराब प्रत्येक 500 एमएल कूल- 6•36 लीटर बरामद किया गया । इस संबंध में रेल थाना सोनपुर कांड संख्या- 245/22, के तहत धारा- 30(a)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज की गई l