
छठ पर्व के पूजन समाग्री के खरीदारी के लेकर बाजारों में शुरू हुई चहल पहल
सोनपुर--लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ (रवि षष्टी) शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया । छठ व्रतधारियों ने पहलेजाघाट दक्षिण वाहिनी गंगा नदी एवं सोनपुर के नारायणी नदी सहित अन्य स्नान घाटों पर पहुँच कर स्नान की । स्नान करने के उपरांत हरिहर नाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की उसके उपरांत व्रतधारियों ने शुक्रवार को व्रती नहाय-खाय की। इस दिन व्रती शाकाहारी भोजन में अरवा चावल की भात, चने की दाल, घी, कद्दू की सब्जी, सेंधा नमक और कई तरह के पकवान ग्रहण की। व्रती के भोजन करने के बाद ही घर के अन्य सदस्य भोजन ग्रहण किया । शनिवार को व्रती खरना करेंगी और रविवार को सांयकालीन अर्घ्य देंगी। सोमवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न होगा। छठ पूजा में व्रति संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे।छठ को लेकर चारो और चहल पहल बढ़ गयी है । लोग प्रसाद बनाने के लिए गेहूँ व चाबल को धोने व सुखाने में जुटे हुए है । बाजार में भी फल,फुल, सुप, कपड़ा व पूजन सामग्रीयो की खरीदारी खुब हो रही है वही छठ घाटों पर व्रतधारियों को किसी तरह के अर्ध देने में कठिनाई न हो इसके लेकर प्रशाशन से लेकर समाजसेवियों ,जनप्रतिनिधियों ने भी छठ घाटों पर साफ सफ़ाई,व्रतधारियों व उनके साथ परिजनों के आवागमन मार्ग को दुरुस्त करने के अलावा लाईटिंग की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास व कार्यरत में जुटे हुए है । शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई स्थानों पर समाजसेवियों ने व्रतधारियों को निःशुल्क साड़ी,सुप,फल अन्य पूजन समाग्री का वितरण कर रहे है । देश व राज्य के कोने -कोने में रह रहे लोग छठ पर्व में शामिल होने के लिए कोई ट्रैन तो कोई सड़क मार्ग से अपने घर आ रहे है ।
0 Comments