
।
सोनपुर --- बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है लेकिन यह कागज के पन्नों पर ही दिखाई देती है वहीं दूसरी ओर शराब बेचने वाले, पीने वाले एवं धंधे में संलिप्त लोग बिहार में शराबबंदी को खुलकर धज्जियां उड़ा रही है तो वहीं पुलिस लगातार छापामारी कर शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज , शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बिहार में शराबबंदी सफल तभी संभव है जब बिहार के बेरोजगार युवकों को व्यवसाय या नौकरी मिल जाए। बेरोजगारी के कारण पढ़े लिखे कुछ लोग भी इस धंधे में संलिप्त हैं । भले ही बिहार सरकार शराब बंदी को लागू कर दी है लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब बेरोजगारी दूर हो अन्यथा कागज के पन्नों पर ही शराबबंदी दिखाई देगी लेकिन धरातल पर नही । इस पर सरकार को मंथन करने की जरूरत है । ऐसा ही मामला पहलेजा क्षेत्र के जेपी सेतु के बजरंग चौक पर पिकअप पर लदे अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जप्त करते हुए पिकअप चालक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया । इस बात के जानकारी देते हुए पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने शनिवार को बताया कि बजरंग चौक के पास पटना से आ रही पिकअप को मौके पर गाड़ी की तलाशी के दौरान एक पिकप पर लदे अंग्रेजी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि 360 पीस 500ml व 1778 पीस 180ml वैग पेपर 8pm व्हिस्की कुल 2138 पीस अंग्रेजी शराब 500 लीटर बरामद किया गया है । पिकअप चालक वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के रामेश्वर सहनी के पुत्र मिथलेश कुमार है । वाहन जिसका नंबर बीआर 01 जीके 2136 है । पहलेजा ओपी प्रभारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार पिकअप चालक से इस धंधे में संलिप्त लोगों के विषय में पूछताछ करने के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।
0 Comments