
सोनपुर--- सोनपुर प्रखंड के सबलपुर बभनटोली स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में 31 अक्टूबर से 8 नवंबर 22 तक होने वाला विराट विष्णु यज्ञ की व्यवस्था हेतु सोनपुर लोक सेवा आश्रम प्रांगण में संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक में यज्ञ में आने वाले साधु संत महात्मा के साथ साथ यज्ञ प्रेमियों की सुविधा प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया। यज्ञ की तैयारी में लगे लोगों को आग्रह पर गांव के अनिल सिंह गौतम जो रांची से पधारे थे । मौनी बाबा के संकेत पर ब्रह्मनों को भोजन ,पूजन सामग्री तथा अंग वस्त्र देने की घोषणा की । बैठक में प्रतिष्ठित ठेकेदार अनिल सिंह गौतम , विश्वनाथ सिंह ,सतन शर्मा, संजय कुमार शर्मा ,अरविंद कुमार शर्मा, अविनाश शर्मा ,विमलेंदु शर्मा, सुनील कुमार यादव ,अभय कुमार सिंह अधिवक्ता ,अरविंद सिंह, मनीष कुमार ,लालबाबू पटेल, आदि लोग उपस्थित थे । इस बैठक का धन्यवाद ज्ञापन अनिल सिंह गौतम द्वारा किया गया । यज्ञ के लिए डेढ़ साल पूर्व झंडा गड़ाया था लेकिन कोरोना को लेकर कार्यक्रम तत्काल स्थगित कर दिया गया था। इस बार तहे दिल से गांव एवं आसपास के गांव वाले लोग यज्ञ को सफल बनाने के लिए सक्रिय दिख रहे हैं ।
0 Comments