मांझी सारण मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत अंतर्गत ताजपुर सिसवन मुख्य पथ पर जई छपरा गाँव के उथरना टोला के समीप काली मंदिर के निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई।बैठक के दौरान मंदिर के नए स्वरूप कैसा हो इसको लेकर चर्चा की गई वहीं उपस्थित लोगों द्वारा सभी लोगों को मंदिर निर्माण में श्रमदान करने को लेकर कहा गया। बैठक के दौरान वीरेश चौबे,सुरेश मिश्र , शुभनारायण सिंह , शिव कुमार सिंह , दिनेश पांडेय , रूपेश यादव , मुकेन्द्र यादव , दरोगा यादव , सुदीश पांडेय , ललन पांडेय , नागेंद्र सिंह , कमला यादव , ब्रजेश सिंह , रविकांत यादव , बिट्टू यादव , पिंटू बैठा , पारस चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे
0 Comments