सिसवन (सीवान)

प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत नवादा पैट्रोल पंप के समीप दाहा नदी में बुधवार को एक अज्ञात शव नदी में उपलाता मिला।घटना की खबर मिलते ही आसपास के काफी लोग की भिड़ उक्त स्थल पर जमा हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। नदी मे शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिलते ही ओपी प्रभारी अभिनन्दन यादव एएसआई संतोष ठाकुर, एएसआई हरिवंश यादव दल बल के साथ उक्त जगह पर पहुंचे और शव को पानी से निकालने में जुट गए। कुछ ही देर बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलीस ने बताया कि बुधवार को करीब एक बजे नवादा पैट्रोल पंप के समीप दहा नदी में उपलाता शव पाए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि मृतक का उम्र क़रीब 28 से 30 वर्ष प्रतीत हुआ है। मृतक केवल हाफ पैंट पहने हुए था और एक पैर मे चप्पल तथा पीठ पर कटे का निशान पाया गया है। शव करीब दो तीन दिन पूर्व के होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी। इधर नदी में युवक का शव मिलने से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।
0 Comments