सोनपुर --सोनपुर व नयागांव थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि से संबंधित मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के सहमति से किया गया । इस बात के जानकारी देते हुए सोनपुर राजस्व अधिकारी विश्वजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि सोनपुर थाना में शनिवार के दिन जनता दरबार लगाया गया जिसमें थाना क्षेत्र के भूमि से संबंधित 3 नए मामले आए जबकि 11 मामलों का दोनों पक्षों के सहमति से निष्पादन किया गया । कुल 20 मामले लंबित है वही नयागांव में एक मामला नया आया जबकि दो मामले का निष्पादन किया गया 13 मामले लंबित है । जनता दरवार में अंचल कर्मी विजय कुमार व नयागांव थाना में गिरधर गोपाल सिंह के अलावा नयागांव थाना में पीएसआई सुनीता कुमारी के अलावा पक्ष व विपक्ष के लोग थे ।