
सोनपुर---एसडीओ सोनपुर सुनील कुमार के नैतृत्व में एडिशनल एसपी अंजनी कुमार के उपस्थिति में नगर पंचायत सोनपुर के अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से सोनपुर मेले को लेकर अतिक्रमण किये गए स्थलों के खिलाफ अतिक्रमण मुक्त अभियान सोमवार को चलाया। सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सोनपुर मुख्य सड़क के किनारे सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर अस्थायी ढांचा व संरचना, कच्चा-पक्का निर्माण, दुकान, छज्जा, सीढ़ी, गुमटी अन्य समानों को रखने वालों को सूचना दी गई थी परंतु जिन लोगों ने सरकारी जमीन खाली नहीं किया उसको जबरदस्ती बुलडोजर की सहायता से खाली कराया गया है तथा अतिक्रमण हटाने में लगे जेसीबी, ट्रैक्टर, मजदूर, पुलिस बल के तैनाती में सोनपुर थाना से लेकर गजग्राह चौक तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया है । अतिक्रमण किये गए स्थलों के इस खबर से अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गया । लोग अपने समानों को इधर- उधर रखने व तोड़े गए समानों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए वेचैन दिखे । इस अतिक्रमण स्थलों के मुक्त कराने में सोनपुर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार,नगर जेई मनोरंजन कुमार, सोनपुर थनाध्यक्ष संतोष कुमार,हरिहरनाथ ओपी प्रभारी ,पहलेजाघाट ओपी प्रभारी विश्वमोहन राम सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे ।
0 Comments