सोनपुर ---प्रकाश पर्व दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लेकर नयागांव बाजार सहित अन्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से पटाखा की बिक्री कर रहे वैसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के लिए सोनपुर बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने यह चेतावनी शंति समिति के बैठक में दिया गया था कि कोई भी दुकानदार जो पटाखे का बिक्री करेंगे उन्हें लाइसेंस लेना अनिवार्य है । लाइसेंस नहीं लेने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में सोनपुर बीडीओ व नयागांव थानाध्यक्ष ने नयागांव बाजार में अवैध रूप से पटाखे दुकान खोलने वाले के ऊपर कार्रवाई करने के लिए छापामारी करते हुए हर दुकानदार के पास पहुंचकर लिए हुए लाइसेंस की पर्ची की मांग करते रहे । थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने रविवार को बताया कि सभी पटाखे के खोले गए दुकान से जाँच पड़ताल में 15 दुकानदारों ने पटाखे की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस लिए हुए था ।