छपरा : रविवार को स्वामी विवेकानंद संघ, कोहबरवां में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लाटू महाराज पाठशाला के विद्यार्थी एवं आसपास के गांवों के लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वाती कुमारी, द्वितीय स्थान पर अनुष्का कुमारी तथा तृतीय स्थान पर स्नेहा कुमारी रही।
वही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कविता कुमारी, द्वितीय स्थान पर रूपा कुमारी एवं स्नेहा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर कल्याण कुमार, धीरू कुमार एवं पवन कुमार रहे।
साथ ही संघ के प्रांगण में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ। जिसमें छपरा के चिकित्सक डॉ मनोज कुमार, डॉ अनील कुमार एवं डॉ श्रवण राय तथा रविंद्र राय एवं पैथोलॉजी अजीत कुमार उपस्थित रहे।
आसपास के गांवों के लगभग 25 गरीब, वृद्ध, असहाय, रोगियों तथा बच्चों का इलाज हुआ।
इस अवसर पर संघ के सचिव अजीत कुमार, सयुंक्त सचिव सिकंदर कुमार एवं विशाल कुमार सदस्य नीरज कुमार, राधा कृष्णा सिंह, महेश सिंह, पप्पू कुमार, अभिषेक कुमार, नवीन सिंह, अमरजीत सिंह, रवि कुमार, जीतू कुमार, प्रियंका कुमारी, मोनी कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments