
दरौली, सिवान: सत्यनारायण लाल सहनी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बन पहली बार जब अपने पैतृक गांव पहुंचने पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी व समाजसेवियों द्वारा फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के गुमावर गांव का एक सामान्य परिवार के लाल सत्यनारायण लाल सहनी कटिहार में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बन अपने गांव सहित पूरें जिले का नाम रौशन किया। आज ग्रामीणों क्षेत्रों मे सत्यनारायण लाल सहनी युवाओं के प्ररेणा स्रोत बनें हुए हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ईमानदारी से मेहनत करें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण लाल सहनी बहुत ही कठिनाई के साथ अपनी अध्यापन शुरू किया इस दौरान कई झंझावातों को सहतें हुए अंततः अपनी मंजिल पा लिए। हालांकि वह बचपन से ही पढ़ाई मे तेज थें। उनके इस सफलता से ग्रामीणों मे काफी खुशी का माहौल है। स्वागत करनेवालों में उनके बचपन का मित्र व इंकम टैक्स इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, पूर्व मुखिया आनंद बिहारी सहनी , पूर्व मुखिया विद्यवती देवी, टीका सहनी, शैलेंद्र सिंह, विरेंद्र राम, प्रतिक सेंगर आर्य, धनंजय भगत, अनिरूद्ध सहनी सहित काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments