नौतन।
नौतन प्रखंड क्षेत्र में पंचायती राज पदाधिकारी ने शुक्रवार को सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया । बता दें कि शुक्रवार को पंचायती राज पदाधिकारी गोल्डी कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया । इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी ने छठ घाटों की साफ-सफाई का जायजा लिया । इसके अलावा छठ घाटों तक आने-जाने वाली सड़कों की सफाई एवं बिजली व्यवस्था आदि के बारे में लोगों से बातचीत की । उन्होंने सभी लोगों को शांति और सौहार्दपूर्ण छठ पूजा मनाने की अपील करने के साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएँ भी दी । निरीक्षण के दौरान नौतन, मुरारपट्टी, बसदेवा, सिसवाँ, खलवाँ सहित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया ।
0 Comments