हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में उप मुख्यमंत्री का हो आगमन --रूढ़ि सोनपुर----इस बार दो वर्षों बाद कोरोना के घनघोर अंधेरे से विश्व विख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का भव्य और आकर्षक लुक देने के लिए जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी पूरी तैयारी में जुट गए हैं । इस ऐतिहासिक तथा धार्मिक महत्व के मेला के बेहतर आयोजन को लेकर शुक्रवार को सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी के अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों तथा मेला समिति के गैर सरकारी सदस्यों की बैठक सोनपुर डाक बंगला में हुई। इस बैठक का संचालन सारण के एडीएम डा. गगन ने किया। इस हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 32 दिनों का होगा। इस वर्ष 06 नवंबर से 07 दिसंबर तक चलने वाले इस मेला का विधिवत उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है। मेले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आने के लिए सांसद ने आमंत्रित करने की बात कही। समीक्षा बैठक के दौरान बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल, सुरक्षा, स्नान घाटों पर एसडीआरएफ टीम की तैनाती, मेडिकल सुविधाएं एवं भीड़ नियंत्रण आदि पर चर्चा हुई। सभी संबंधित पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों का ब्योरा दिया। इस बीच मेला समिति के तथा स्थानीय ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि मेला के दौरान सोनपुर-हाजीपुर पुरानी गंडक पुल पर अक्सर जाम की समस्याओं से निजात दिलाने की भी बात कही गई । कई लोगों ने मेला क्षेत्र सीमित होती जा रही है इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मेले क्षेत्र में बन रहे आवासीय घरों या अन्य स्थलों पर कार्य होने से अगर यही सिलसिला रहा तो आने वाले दिनों में सिर्फ सरकारी भूमि पर ही मेले का आयोजन संभव हो सकेगा इस पर विशेष ध्यान सभी लोगो को देने की जरूरत है । इस मेले में पशु प्रदर्शनी ,घोड़ा दौड़, हाथियों के गंगा स्नान की भी चर्चा लोगों ने की । कुछ लोगों ने कहा कि अगर घोड़ा और हाथी दौड़ पर रोक लगाई जा रही है तो यह उचित नहीं है वही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले साधु संतों के सुविधाओं की व्यवस्था हो। पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पहलेजाघाट स्थित दक्षिण वाहनी गंगा नदी व नारायणी नदी स्नान और बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक करते है । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला कि अब मात्र 3 सप्ताह ही शेष बचे हुए हैं। यद्धस्तर पर कार्य गुणवक्ता पूर्ण तरिके से शुरू हो जिससे मेला के ख्याति बढ़ सके । इधर कुछ सालों से पशु पक्षियों की बिक्री पर पाबंदी लगा देने से किसानों से लेकर व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है। इस पर भी चिंतन और मनन करने की जरूरत है । इस बैठक में अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह, परसा विधायक छोटेलाल राय, सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ,सारण के एडीएम गगन ,सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ,बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार सहित कई समाजसेवी ,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।