बनियापुर (सारण) जिले के बनियापुर सतुआ गाव निवासी करीम अंसारी को जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव मनोनीत किया गया है।जहा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधान परिषद के उप सभापति सलीम प्रवेज की उपस्थिति मे जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम मुन्ना के द्वारा श्री अंसारी को मनोनयन पत्र दिया गया।मौके पर शामिल सभी कार्यकर्ताओ ने उन्हे बधाई देते पार्टी हक मे समर्पित कार्यकर्ता बताया तथा संगठन के विस्तार मे महती योगदान की उम्मीद जताई है।जहा करीम अंसारी ने शीर्ष नेतृत्व सहित जिले के सभी जद यु पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।