
सोनपुर मेला का आयोजन पारंपरिक रूप से भव्य और आकर्षक ढंग से होगा--सचिव पर्यटक विभाग
सोनपुर ----विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी को लेकर सचिव पर्यटन विभाग बिहार सरकार अजय कुमार सिंह
की अध्यक्षता मे सोनपुर मेला 2022 के आयोजन हेतु तैयारी के निर्मित समीक्षात्मक बैठक बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में संपन्न हुई । बैठक करते हुए सचिव ने बताया की विगत वर्षों की परंपरा के अनुसार इस बार सोनपुर मेला का आयोजन भव्य एवं आकर्षक ढंग से किया जाएगा । इस वर्ष सोनपुर मेले में परंपरिक ,ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षक ढंग से किया जाएगा । विशेष आकर्षक में नौकायन प्रतियोगिता के साथ आधुनिक मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे । जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में सुरक्षा ,सफाई, यातायात ,रोशनी एवं साज सच्चा की उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।
वही बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान मेला को बेहतर ढंग से लगाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हाथी देव तुल्य है तथा मेला से इसका प्राचीन काल से संबंध रहा है । इसलिए मेला में हाथी की खरीद- बिक्री ना हो लेकिन मेला में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हाथी मंगवाया जाए फिर इच्छुक पर्यटक को हाथी पर बैठाकर मेले का भ्रमण कराया जाए । पर्यटन विभाग की ओर से ऐसा प्रबंध पूर्व में किया जाता था।
वक्ताओं ने प्रशासन के समक्ष विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में चिड़िया बाजार भी लगवाया जाए साथ ही साथ अच्छे- अच्छे नस्ल की दुधारू गाय एवं भैंस भी राज्य तथा दूसरे राज्य से मंगवाया जाए ताकि पशु मेला के लिए विश्व के मानचित्र पर एक स्थान रखने वाला इस मेले भी पुराना अस्तित्व पूर्ववत बना रहे । मेला में नौका दौड़ ,महिला- पुरुष कुश्ती ,दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए ।
जीर्ण शीर्ण तथा पूर्णता नष्ट हुए कृषि प्रदर्शनी भवन को निर्माण कर सुंदर लुक दिया जाए । नमामि गंगे घाट के पास पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था नियंतर बनाये रखा जाए । रैन बसेरा निर्माण स्नान घाट को सौंदर्यीकरण , पुलिस पुरस्कार वितरण समारोह स समय कराया जाए । गंगा महाआरती ,शाही स्नान ,साधु गाछी में नल जल प्रकाश एवं शौचालय की व्यवस्था के साथ साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर रैन बसेरा का प्रबंध किया जाए ।
सरकारी दीवाल पर मधुबनी पेंटिंग ,सड़क की बैरिकेडिंग, स्नान घाट पर नाव की व्यवस्था किया जाए तथा गंडक पर बना पुराना सड़क पुल को दुल्हन की तरह सजाया जाए । पहलेजा घाट पर पहुंचे कल्पवासियों की सुविधा हेतु कार्तिक पूर्णिमा तक वहां हर प्रकार की सुविधा दिया जाए ताकि स्नानार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो ।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने यह भी सुझाव दिया कि मेले में लगने वाला भारत सरकार एवं बिहार सरकार की प्रदर्शनी को मेला उद्घाटन के साथ उद्घाटन किया जाए ताकि मेला में आने वाले कार्तिक पूर्णिमा के दिन 25 लाख से अधिक की संख्या में गंगा स्नान करने पहुंचे मेलार्थी भी स्टॉल में लगे तथ्य देखकर लाभ उठा सकें। बैठक के उपरांत पर्यटन विभाग के सचिव ,सारण डीएम ,एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मेला स्थलों के अलावा अंग्रेजी बाजार के साथ अन्य स्थलों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए । बैठक में जिलाधिकारी राजेश मीणा , सारण एसपी संतोष कुमार, अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन , अलग अलग विभाग के अधिकारी के साथ सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार ,सोनपुर बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार, सीओ प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ,नगर जेई मनोरंजन कुमार ,विद्युत विभाग के जेई हरे राम नारायण, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी दिलीप कुमार, हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति सचिव विजय कुमार सिंह ,मनोज राय, राम विनोद सिंह, डॉक्टर नवल कुमार सिंह ,राम विनोद सिंह ,टुनटुन सिंह ,लालबाबू राय ,सोनपुर थनाध्यक्ष संतोष कुमार, हरिहरनाथ ओपी प्रभारी सुधीर कुमार ,पहलेजाघाट ओपी प्रभारी विश्वमोहन राम सहित कई पुलिस पदाधिकारी व समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
0 Comments