बनियापुर (सारण) थाना क्षेत्र के धनगराहा गाव मे पिछले दोनो खेत की रखवाली के दौरान बंदरो को मारने के विवाद मे अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था,जिसका इलाज के क्रम मे मौत हो गयी है।जिससे परिजनों मे मातम छा गया है। घटना के संबंध मे बताया गया है कि रामनाथ महतो का 20 वर्षीय पुत्र धनंजय महतो मे पिछले नौ माह पूर्व अपने खेत मे फ़सल रखवाली कर रहा था ,जहा बंदर मारने के विवाद कर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था।मामले मे प्राथमिकी के बाद अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।इधर युवक को जख्मी हलात मे छपरा ,पटना के बाद दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे इलाज चल रहा था,जहा इलाज के क्रम मे युवक ने दम तोड़ दिया।शव घर पहुंचने के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।मृतक का परिवार बेसहारा हो गया है।